रायपुर के पास स्थित बड़ौदा गांव में हाई स्कूल प्रांगण में गुरुकुल महिला कॉलेज रायपुर के तत्वधान में 7 दिवसीय nss कैंप ।योगाचार्य रामवतार चंद्राकर ,और टिकेश्वर पटेल ने बताया कि आज के जीवन में हम कैसे अपने आप को फीट रखे और हवन के सरल विधि बताते हुए कहा कि हवन करके भी हम अपने आप को और हमारे चारों तरफ के वातावरण को कैसे शुद्ध करे ये हमारे योगाचार्य द्वारा जानकारी मिला । स्कूल के टीचर्स , रात्रे मैडम एनएसएस इंचार्ज, और ग्रामीण जन यहां पर उपस्थित होकर योग और हवन का महत्त्व समझे। रोज प्रातः योग अभ्यास में योग आसन प्राणायाम और जुंबा का सभी लोग आनंद उठाएं योग का नारा लगाकर पूरे गांव वालो को ओत प्रोत से भर दिया। हमारे जीवन में बहुत ही परेशानी से सभी लोग जूझ रहे है,जिसके कारण देश के नवजवान आगे नही बढ़ पा रहे है ,इसलिए योग जरूरी हो गया है
What's Hot
Previous Articleएकनाथ वर्मा अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के बलौदाबाजार-भाटापारा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने, महासभा ने दी बधाईयां
Next Article सर्व समाज महासंघ की आवश्यक बैठक आगामी 27 नवंबर को