रायगढ़। कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में लड़कर उपलब्ध संसाधन से शिक्षा की अलख जगाए रखने के लिये गोमर्डा अभ्यारण्य के वन क्षेत्र में बसे व शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचार के लिये राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके गांव डोंगीपानी में चल रही है मोर स्कूल मोर अंगना कार्यक्रम चलायी जा रही है जिसमें शिक्षक और बच्चे सोशल डिस्टेसिंग के साथ सोशल साईंस व पर्यावरण के साथ अन्य सभी विषयों की पढ़ाई कर रहे है।
तीन जगहों पर लगती है कक्षा, लाउडस्पीकर से होती है पढ़ाई
डोंगीपानी गांव में प्राथमिक स्तर तक की कक्षाएं लगती है। शिक्षक श्री शशि बैरागी के साथ दो अन्य शिक्षक श्री वेद कुमार पटेल व श्री आत्माराम चौहान मिलकर बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए लाउडस्पीकर से कक्षाएं ले रहे है। गांव के तीन स्थानों पर बरामदों में बच्चों को बिठाया जाता है। उन्हें मास्क और सेनेटाइज भी दिया गया है। सुबह 8 से 12 बजे तक कक्षाएं संचालित होती है। बच्चों की पढ़ाई में रूचि बनाये रखने के लिये उन्हें पढ़ाए गए पाठ से टॉपिक बनाकर तात्कालिक भाषण करवाया जाता है। बच्चों को दो टीमों में बांटकर क्विज प्रतियोगिता भी करवायी जाती है। इस गांव में माध्यमिक स्तर के छात्र भी रहते है जो बरमकेला में छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते है। कोरोना के कारण अभी गांव में ही है उनकी भी पढ़ाई यहां करवायी जा रही है। मालूम हो कि डोंगीपानी गांव शिक्षा में नवाचार व ग्रामीण बच्चों की फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की योग्यता सेे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ख्याति अर्जित की थी। शिक्षकों की लगन व मेहनत तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए जुनून ने कोरोना के इस संकट के बीच भी डोंगीपानी में शिक्षा की धारा को अविरल बनाये रखा है।
मोर अंगना मोर स्कूल कार्यक्रम, अभ्यारण्य के भीतर सोशल डिस्टेसिंग के साथ चल रही सोशल साईंस की कक्षा
Previous Articleवन अधिकार पत्र मिलने से जमीन के मालिक बना रामू धान की फसल के साथ सब्जी की फसल लेकर बड़ा रहा आमदनी
Next Article स्वास्थ्य विभाग ने मनाया जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
