Friday, June 27

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. जबलपुर के दमोह नाका इलाके में शुक्रवार, 2 दिसंबर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मेट्रो बस अनियंत्रित होकर राहगीरों को ताबड़तोड़ टक्कर मारने लगी. राह चलते लोगों और गाडय़िों को ठोकर मारने के बाद बस सड़क किनारे जा खड़ी हुई. इस हादसे को जिसने भी देखा उसके, रोंगटे खड़े हो गए. लोगों को पहले तो लगा कि बस ड्राइवर शराब के नशे में है, लेकिन जब लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में पाया तो हैरान हो गए. मेट्रो बस के ड्राइवर को लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, चालक को बस चलाते समय हार्ट अटैक आ गया था, जिससे वह बस पर कंट्रोल नहीं रख सका. स्थानीय पुलिस अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि इस हादसे में मेट्रो बस चालक ने ई रिक्शा,ऑटो रिक्शा और दो पहिया वाहन चालकों को भी टक्कर मारी है. हादसे में छह राहगीरों को चोटे आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, मेट्रो बस चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है. सुबह के वक्त बस ड्राइवर को इस तरह हार्ट अटैक आना वाकई लोगों के लिए हैरानी और चिंता की बात है. प्रत्यक्षदर्शी शंकरलाल के अनुसार, हादसा और भी बुरा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते बस सड़क किनारे जा खड़ी हुई.
सर्दियों के मौसम में बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा
अमूमन देखा जाता है कि सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ जाती हैं. मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ एक्ससिलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र भार्गव के मुताबिक, इस मौसम में सभी को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. हमेशा गर्म कपड़े पहनकर रखें और कान-सिर को भी अच्छे से ढंकें. 40 साल से ऊपर वालों को नियमित रूप से बीपी और शुगर की जांच करनी चाहिए.

WhatsAppFacebookTelegramGmailShare
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
Exit mobile version