रायपुर। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति के बैनरतले वैसे तो साल भर कोई ना कोई महापुरुषों की जयंती, भारत के सभी तीज त्योहारों तथा राष्ट्रीय पर्वो और परस्पर प्रेम और भाईचारा बनाए रखने के लिए एकजुट होकर हर्षोल्लास के साथ सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा मिलकर अच्छे-अच्छे कार्यक्रमों को संपन्न किया जाता है। समय-समय पर साईं नगर में उक्त कार्यक्रमों के अवसर पर धूमधाम से प्रभातफेरी भी निकाली जाती है। समिति द्वारा यह भी चिंतन मंथन किया गया कि सभी आयु वर्ग के लोगों और विशेषकर युवाओं और बच्चों को मोबाइल एडिक्शन से दूर रखने के लिए श्री हनुमान जी की आरती, हनुमान चालीसा और सामूहिक सुंदरकांड भी किया जाना अच्छा होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए पहले पहले तो महीने के अंतिम मंगलवार में यह कार्यक्रम हुए करते थे जिसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हुआ करते थे, लेकिन समय के साथ-साथ जैसे जैसे लोगों को सुंदरकांड के संदेश का संचार होता गया वैसे वैसे लोगों की जनभागीदारी दिनों दिन बढ़ती ही चली गई। इसके परिणाम स्वरूप अब हर महीने के कभी शनिवार और कभी मंगलवार नियमित रूप से सुंदरकांड होने लगे है। साईं नगर के आसपास की कॉलोनी जैसे प्रोफेसर कॉलोनी, कृषक नगर रहेजा कंापलेक्स और आसपास के गांवों और शहरों से भी लोग सुंदरकांड में शामिल होने के लिए आते हैं। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से अमित सिंह अध्यक्ष, डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, इंद्र कुमार ठाकुर सचिव, श्रीमती तनु साहू संयुक्त सचिव, निलेश वर्मा कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री मिथिलेश श्रीवास्तव, डॉ अजय कोस्टा, संतोष शर्मा, प्रमोद सिंह, विक्रांत साहू छोटेलाल ठाकुर, चंद्रशेखर चतुर्वेदी एवं सबसे प्रमुख समिति के संरक्षक अनिल सिंह और एसडी बिंद का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलते रहता है।
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति के बैनरतले साईं नगर जोरा में सुंदरकांड पाठ
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

