अमलेशवर – स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अमलेश्वर में विज्ञान, गणित, कला प्रदर्शनी का आयोजन प्राचार्य श्रीमती नीता गुप्ता जी के मार्गदर्शन में J.C. Bose क्लब के तत्वाधान में किया गया। जिसमें विद्यालय के 79 बच्चों की सहभागिता रही ,जिसमे क्रमश: हिन्दी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा अलग अलग विज्ञान प्रदर्शनी का टैंट लगाया गया जिसमें ATM मशीन का डेमो पिक से पैसा निकालना, रैन वाटर हार्वेंसटिंग, जल शुद्धीकरण मशीन, सोलर सिस्टम प्रदर्शन, स्मार्ट सिटी व ग्रामीण परिवेश का डेम पिक, एनिमोमीटर,ब्रेन,डाइजेस्टिव सिस्टम, सर्कुलेटरी सिस्टम , रेस्पिरेटरी सिस्टम, ज्वालामुखी निकलना, पर्यावरण स्वच्छता, सैल्फी जोन ,हमारे छ. ग. में प्रयुक्त की जाने वाली घरेलू किचन समान, कुकर, थाली, बाल्टी, गिलाश, सुपा ,जाता (चक्की), चम्मच सहित अलग अलग उपयोग में की जाने वाली समान सुंदर मिट्टी और जम्मू के तवी नदी तट से लाए पत्थरों पर सुंदर चित्रकारी बनाकर प्रदर्शन किया गया , विद्यालय के बाल कलाकार पेंटर सागर व उमेश द्वारा विशेष फोटो पिक का प्रदर्शन किया गया था, जिससे बच्चों व पालको में खूब उत्साह देखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश साहू SMDC अध्यक्ष, धर्मेन्द्र साहू , शाला प्रबंधन समिति अमलेश्वर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती नीता गुप्ता, विशिष्ट अतिथि शंकरलाल साहू प्रधान पाठक पू.मा.शाला, श्रीमती पुष्पांजली ठाकुर प्र. पा. प्राथमिक, संतोष शर्मा संकुल श्रोत समन्वयक, पालक समिति से अश्वनी साहू ,गोस्वामी रहे। अतिथिगण उमेश साहू : धर्मेन्द्र साहू मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री छग शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए। और कहा कि भविष्य में अमलेश्वर शिक्षा का बेहतर केन्द्र साबित होगा। प्राचार्य महोदया ने वक्तव्य में विज्ञान और कला ‘के महत्व को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत कर बेहतर भविष्य का सृजन कर बच्चों के लिए सफलता के सूत्र बताए ।सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य डाँ अश्वनी साहू ने हमारे हिन्दी माध्यम विद्यालय स्कूल में शिक्षको की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि विद्यालय में पिछले दो वर्षो से ही हिन्दी व संस्कृत जैसे महत्वपूर्ण विषय की शिक्षक न होने से इन विषयो की पढाई प्रभावित हो रहा हैं ,जिससे बच्चो की पढाई के वार्षिक मूल्यांकन पर असर पड सकता हैं ,इसलिए शासन प्रशासन को शिक्षको की कमी को शिघ्र ही पूरा करने का निवेदन किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षको को भी अपने विद्यालय के बच्चों को और बेहतर तरीके से पढाकर हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के बच्चों को विशेष प्रोत्साहन योजना कि वार्षिक परीक्षा में विशेष प्रावीण्य सूची में आने वाले बच्चो को हेलीकाप्टर सैर कराने के तहत विशेष तैयारी कराने का सभी शिक्षको से निवेदन किया। कार्यक्रम में जे सी बोस क्लब से श्रीमती स्मृति दुबे, श्रीमती भानुप्रिया दुबे, श्रीमती रश्मि सिंह, श्री राहुल चंद्राकर ,,श्रीमती नेहा शर्मा ,श्री देवीचंद चंद्राकर एवम समस्त शालेय स्टॉफ राजेंद्र गायकवाड, श्रीमती किरण चंद्राकर, श्रीमती शकुंतला बेक, मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,प्रेम साहू, कंचन,अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, हीना सलूजा, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर, इंद्रजीत कुमार राय, भूमिका दाते, शुभ्रा मंडल, अदिति पांडे, दीपाली साहू, किरण सिन्हा सभी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में पालक गण तथा ग्रामीण जनों ने प्रदर्शनी की अवलोकन करते हुये बहुत सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अमलेश्वर में विज्ञान, गणित, व कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
Previous Articleमुख्यमंत्री ने कृषि पंचांग 2023 का किया विमोचन
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.