
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके कल माता कौशिल्या के दर्शन करने के लिए नगर पंचायत चंदखुरी कौशिल्या माता मंदिर पहुंची। इस अवसर पर मंदिर समिति के द्वारा राज्यपाल सुश्री उइके को श्रीफल, शॉल एवं माता कौशिल्या की स्मृति चित्र सप्रेम भेंट किए गए। इस दौरान मां कौशल्या जन्म भूमि सेवा संस्थान के पदाधिकारीगण राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके के स्वागत सम्मान के लिए अध्यक्ष-देवेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष- भूषण साह, उपाध्यक्ष-स्वरूप वर्मा, कोषाध्यक्ष- घनश्याम वर्मा, सचिव-पोषण मारकंडे, उपकोषाध्यक्ष-ओमप्रकाश साहू, संयुक्त सचिव- संतोष साहू, संरक्षक गण गालव साहू, रविशंकर धीवर, रमेश शर्मा गणमान्य सदस्य गण नरेश चेलक, वीरेंद्र वर्मा, संतोष साहू, ईश्वर चेलक पुरोहित, गणेश शर्मा सेवादार, दुलार धीवर एवं मातृशक्ति व ग्रामवासी जन उपस्थित थे।