अमलेशवर. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अमलेश्वर में विज्ञान, गणित, कला प्रदर्शनी का आयोजन प्राचार्य श्रीमती नीता गुप्ता जी के मार्गदर्शन में J.C. Bose क्लब के तत्वाधान में किया गया। जिसमें विद्यालय के 79 बच्चों की सहभागिता रही ,जिसमे क्रमश: हिन्दी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा ATM मशीन , रैन वाटर हार्वेंसटिंग, जल शुद्धीकरण मशीन, सोलर सिस्टम प्रदर्शन, स्मार्ट सिटी व ग्रामीण परिवेश का डेमो पिक, एनिमोमीटर,ब्रेन,डाइजेस्टिव सिस्टम, सर्कुलेटरी सिस्टम , रेस्पिरेटरी सिस्टम, ज्वालामुखी निकलना, पर्यावरण स्वच्छता, सैल्फी जोन ,हमारे छ. ग. में प्रयुक्त की जाने वाली घरेलू किचन समान, कुकर, थाली, बाल्टी, गिलाश, सूपा ,जाता (चक्की), चम्मच सहित अलग अलग उपयोग में की जाने वाली समान,गणितीय खिलौने ,मिट्टी से बने सुंदर मूर्तियां , बनाये गये। इसी कडी मे शिक्षिका श्रीमती स्मृति दुबे के निर्देशन में जम्मू के तवी नदी तट से लाए पत्थरों पर विज्ञान के सूक्ष्म जीव, रसायन प्रयोग,अमीबा, पैरामीशियम,कार्टून कैरेक्टर,सीनरी आदि उकेरकर कला को विज्ञान से जोड़ते हुए स्टोन आर्ट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे स्कूली बच्चों के साथ ही दर्शकों के रूप में स्कूल पहुंचे पालको के द्वारा पत्थरो पर उकेरी गई सुंदर कलाकृतियाँ की खूब सराहना किया गया। जो कि भविष्य में आगे भी इस प्रकार के और नवाचार आयोजन से बच्चों की सीखने की क्षमता में अत्यंत उपयोगी व प्रभावशाली साबित होंगे । अतिथिगण उमेश साहू व धर्मेन्द्र साहू द्वारा मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री छग शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । और कहा कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलने से भविष्य में अमलेश्वर शिक्षा का बेहतर केन्द्र साबित होगा। प्राचार्य महोदया ने वक्तव्य में विज्ञान और कला ‘के महत्व को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत कर बेहतर भविष्य का सृजन कर बच्चों के लिए सफलता के सूत्र बताए ।सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य डाँ अश्वनी साहू ने हिन्दी माध्यम विद्यालय स्कूलो में भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलो की तर्ज पर शिक्षको की कमी को शीघ्र पूरा की जाने का शासन प्रशासन से निवेदन किया, जिससे सभी बच्चो की पढाई बेहतर ढंग से संचालित हो सके। कार्यक्रम में जे सी बोस क्लब से शिक्षिका श्रीमती स्मृति दुबे, श्रीमती भानुप्रिया दुबे, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती किरण चंद्राकार, राहुल चंद्राकर ,,श्रीमती नेहा शर्मा ,देवीचंद चंद्राकर एवम समस्त शालेय स्टॉफ राजेंद्र गायकवाड, श्रीमती शकुंतला बेक, मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,प्रेम साहू, कंचन,सोनलता ठाकुर,स्वाति चौबे,वंदना तिवारी,अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, हीना सलूजा, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर, इंद्रजीत कुमार राय, भूमिका दाते, शुभ्रा मंडल, अदिति पांडे, दीपाली साहू, किरण सिन्हा सभी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में पालक गण तथा ग्रामीण जनों ने प्रदर्शनी की अवलोकन करते हुये बहुत सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया।
What's Hot
विज्ञान व कला प्रदर्शनी में जम्मू के तवी नदी से लाये पत्थर पर सजाये कलाकृतियाँ रहे आकर्षण का केंद्र
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.