बलौदाबाजार. रजक(धोबी) समाज का वार्षिक बैठक जारा राज परिक्षेत्र भालूकोना में संपन्न हुआ. जिसमे नए पदाधिकारी का बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव हुआ. अध्यक्ष नीलमणि चौधरी(शिक्षक) , उपाध्यक्ष नोहर निर्मलकर, सचिव सरजू निर्मलकर, और कोषाध्यक्ष कुंजी लाल निर्मलकर घोषित हुआ और साथ ही 10वी बोर्ड के परीक्षा में 80%लाने पर 2000 की नगद राशि और श्री फल देकर समाजजनो के बीच सम्मान किया गया. सभी नए पदाधिकारी को राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत_छत्तीसगढ़ युवा अध्यक्ष श्री राजा निर्मलकर, प्रवक्ता श्री दिनेश निर्मलकर,महासचिव श्री चूड़ामणि निर्मलकर, विनय निर्मलकर, एवम् मीडिया प्रभारी चंद्र नारायण निर्मलकर, आदि ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.