रायपुर। राज्य आंदोलनकारी छसपा, प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे, लालाराम वर्मा, अशोक ताम्रकार, चेतन देवांगन, गोवर्धन वर्मा, ईश्वर साहू, अशोक कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार लॉकडाउन के कारण लगभग 80 प्रतिशत प्रदेश में रायपुर राजधानी सहित जिला और ब्लाक पूर्णत: बंद रहे। अत: इन इलाकों में रोजी-रोटी कमाने वाले मजदूर व छोटे व्यापारी ठेला और रिक्शा चलाक, ऑटो चालक, रेहड़ी मजदूर और व्यापारी तक इस लॉकडाउन की अवधि में अपने जीवन-यापन तक को तरस गए हैं, लेकिन लॉकडाउन का पूरा लाभ छत्तीसगढ़ राज्य को मिला है। अत: इस लाभ का फायदा उठाते हुए शासन को अब क्रमवार बाजार खोलने का निर्णय लेकर लॉकडाउन समाप्त करने की घोषणा करें। जिससे सामान्य व्यवस्था समाज मे बन सके। प्रदेश के समस्त जिलाधीशों सहित मुख्य सचिव से छ.स.पा. ने यह मांग की है।