कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सिंगर कैलाश खेर पर हमला किए जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, कंसर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आई और खेर पर बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, सिंगर कैलाश खेर पर हमले के बाद उनके सेहत के संबंध में कोई अपडेट नहीं है। बताया जा रहा है कि रविवार को कैलाश खेर कर्नाटक के हम्पी में आयोजित कंसर्ट में शामिल होने गए थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग खेर पर कन्नड़ गाने नहीं गाने से नाराज थे। सिंगर कैलाश खेर ने हंपी जाने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किए हंपी जा रहा है। हंपी महोत्सव में आज कैलाश बैंड का शिवनाद गूंजेगा।
Previous Articleपिता के सामने ही बेटी को छेड़ा; घर पर चला बुलडोजर
Next Article कांग्रेस ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा