रायपुर। केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर का वार्षिकोत्सव का आयोजन कल 3 फरवरी को किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य भगवान सिंह अहिरे ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे कलेक्टर रायपुर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर होंगे तथा विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर होंगे। साथ ही कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में बीसी साहू (राप्रसे) अपर कलेक्टर एवं नामांकित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति केन्द्रीय विद्यालय नया रायपुर मंचासीन रहेंगे। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है-मुख्य अतिथि का आगमन, दीप प्रज्जवलन, प्राचार्य द्वारा स्वागत एवं वार्षिक प्रतिवेदन, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि का आशीर्वचन, धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान। विद्यालय की छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों द्वारा वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोरों से की जा रही है।