छत्तीसगढ़ के जशपुर वनांचल के गांवों में इन दिनों हाथियों ने जमकर उत्पात मचाकर रखा हुआ है। यहां के गांवों में हाथियों का दल ग्रामीणों के घरों व फसलों को तहस-नहस कर डाला है। हाथियों का यह दल जशपुर क्षेत्र के पत्थलगांव, तपकरा और बगीचा वन परिक्षेत्र में हाथी और मानव व्दंद जारी है। वन्य प्राणियों के लिए जंगलों में चारा पानी की समस्या के चलते हाथियों के दल अब रिहायशी इलाकों के आसपास ही डेरा डाल कर रहने लगे हैं। वहीं गरीब परिवार के लोगों के बार बार घरों को तोडऩे से ग्रामीण खुले आसमान के तले रहने की खातिर मजबूत हो गए हैं। यहां के दर्जन भर गांवों में एक पखवाड़े से तपकरा हाथियों के दल ने दो दर्जन घरों को अपना निशाना बनाया है तथा 50 एकड़ क्षेत्र में साग—सब्जी की फसल और घर में रखा अनाज को चौपट कर डाला है। दरअसल, बीते रात तपकरा वनपरिक्षेत्र के अम्बाकछार, सहसपुर, वनमुंडा गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है और आधा दर्जन से अधिक घरों को तोडफ़ोड़ कर घर में रखे अनाज को चट कर गया। हाथी के उत्पात ने तो एक परिवार को खुले आसमान के रहने को मजबूर कर दिया है। सहसपुर निवासी बुधनाथ नाम के ग्रामीण के घर को हाथियों ने इस कदर तहस नहस कर दिया है, जिससे पेड़ के नीचे अपने परिवार के साथ खाना बना कर खाने को मजबूर है। वन विभाग का अमला बेघर हुए बुधनाथ के परिवार और बुधनाथ की मदद तो की है लेकिन हाथियों का लगातार उत्पात से लोगों मे काफी आक्रोश व्याप्त है।
What's Hot
जशपुर वनांचल के गांवों में हाथियों का उत्पात, घरों व फसलों को कर दिया तहस-नहस
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
