मध्यप्रदेश के देवास शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार खातेगांव निवासी पति पत्नी और बेटी महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए नेमावर स्थित शिव मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही परिवार के तीनों सदस्य हादसे के शिकार हो गए, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि हादसा कैसे हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।