कोरोना वायरस को लेकर दुनिया को गुमराह करने वाले चीन में एक खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस ने चीन में तबाही मचानी शुरू कर दी है। हालत यह है कि इस वायरस से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 67 अन्य लोग इससे संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह वायरस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है। 6 अगस्त तक इस वायरस ने अपनी ताकत का प्रदर्शन कर दिया है 7 लोगों की जान ले चुका है। इस वायरस को चीनी मीडिया एसएफटीएस नाम दे रही है। जानकारी के मुताबिक ये वायरस पशुओं में मिलने वाले कीड़ों (किलनी) के काटने से फैल रहा है, जो जानवरों का खून चूसकर खुद को जिंदा रखते हैं। वहीं चीनी मीडिया का दावा है कि यह वायरस जल्द ही इंसान से इंसान में फैलने की ताकत भी हासिल कर लेगा। इसके अलावा स्वाइन फ्लू फैलाने वाला भी एक वायरस मिला है।
फेक न्यूज भी फैला रहा चीन
खुद से दुनिया भर के देशों का ध्यान भटकाने के लिए चीन फेक न्यूज भी फैलाने में जुटा है। चीन दूसरे देशों में खतरनाक वायरसों की मौजूदगी का झूठा दावा कर रहा है। कुछ सप्ताह पहले कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में स्थित चीनी दूतावास ने एक फेक न्यूज का प्रोपेगेंडा चलाया, जिसमें चीनी दूतावास ने कजाकिस्तान में एक ऐसे वायरस के पनपने का दावा किया था, जिसमें कजाकिस्तान के सफाए का दावा भी था। चीनी दूतावास का दावा था कि ये वायरस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है. हालांकि ये दावा फेक साबित हुआ। (एजेंसी)