रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की मांगों का समर्थन किया है। महासंघ के प्रदेश सचिव भूपेन्द्र साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी जायज मांग कलेक्टर दर पर वेतन प्राप्त हो इस हेतु दिनांक 04.03.2023 को विधानसभा घेराव कर रहे हैं। छ.ग. संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ इनकी जायज मांग कलेक्टर दर पर वेतन का पूर्ण समर्थन करता है। वर्तमान कांग्रेस सरकार अगर संवेदनशील है तो छत्तीसगढ़ के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की जायज मांग कलेक्टर दर पर वेतन को तत्काल पूर्ण किया जाना चाहिए।