Sunday, December 7

देश में इस समय इन्फ्लूएंजा (फ्लू) का H3N2 वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. इस वायरस से हरियाणा और कर्नाटक मेंदो मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली -एनसीआर से लेकर दक्षिण भारत तक इन्फ्लूएंजा के केस बढ़ रहे हैं. उत्तर भारत में तो घर-घर में एच3एन2 के मामले सामने आ रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, H3N2 इन्फूलएंजा A का ही एक सब टाइप है, जो इस बार काफी एक्टिव हो गया है. देशभर की अलग-अलग लैब में फ्लू के मरीजों के जो सैंपल आ रहे हैं. उनमें 10 में से 6 केस एच3एन2 वायरस के ही हैं. एच3एन2 वायरस की वजह से लोगों को खांसी-जुकाम और सिरदर्द की शिकायत ही होती है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये जानलेवा भी साबित हो सकता है. चूंकि दो मरीजों की मौत हो चुकी है तो अब अलर्ट रहना होगा. एच3एन2 वायरस क्या है और किन लोगों को इससे खतरा हो सकता है. ये जानने के लिए हमने एक्सपर्ट्स से बातचीत की है. H3N2 से इनको है खतरा सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉ. दीपक सुमन ने Tv9 से बातचीत में बताया कि एच3ए2 रेस्पिरेटरी इंफेक्शन हैं. यानी ये वायरस लंग्स पर असर कर सकता हैं. इन्फ्लूएंजा उन लोगों के लिए घातक हो सकता है जो पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं. इसके अलावा 5 साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्गों में इससे मौत होने तक का खतरा होता है. इन सभी लोगों में एच3ए2 की वजह से गंभीर लक्षण हो सकते हैं. अगर ये लंग्स पर अटैक करता है तो बुजुर्गों और बच्चों में मौत होने का भी खतरा रहता है. हाई रिस्क वाले इन लोगों में खांसी-जुकाम जैसे लक्षण अगर पांच दिन से ज्यादा समय तक बने हुए हैं तो तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं. इस मामले में बिलकुल भी लापरवाही न करें. फ्लू की वैक्सीन से होगा बचाव वरिष्ठ फिजिशियन और पीडियाट्रिशियन डॉ. अरुण शाह ने Tv9 से बातचीत में बताया कि एच3एन2 वायरस से बचाव में फ्लू की वैक्सीन काफी कारगर है. फ्लू की वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी बना देती है. जो फ्लू से बचाव कर सकती है. खासतौर पर कमजोर इम्यूनिटी वालों और बच्चों व बुजुर्गों को फ्लू की वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए. ये टीका हर साल लगवाया जा सकता है. फ्लू की वैक्सीन सीजनल इंफेक्शन से बचाव करती है. 6 महीने से ज्यादा के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक कोई भी इस टीके को लगवा सकता है. अभी और बढ़ सकते हैं केस डॉक्टर शाह का मानना है कि एच3ए2 अभी और भी तेजी से फैल सकता है. इसका कारण यह है कि इस समय मौसम में बदलाव हो रहा है. ऐसे में वायरस को पनपने का मौका मिल रहा है. लोग हैंड हाइजीन का ध्यान भी नहीं रख रहे हैं. जिससे वायरस का दायरा बढ़ रहा है. एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया समेत कई एक्सपर्ट्स ने लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है. हालांकि जमीनी स्तर पर लोग वायरस से बचाव के नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. जिस वजह से केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग फ्लू की वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ हैंड हाइजीन का ध्यान रखें और मास्क लगाकर ही बाहर निकलें. क्या H3N2 वायरस भी कोविड की तरह ही फैल रहा है? जानें एक्सपर्ट्स की राय सर्दी-जुकाम सिर्फ वायरल बुखार नहीं, ये कोविड या आरएसवी संक्रमण भी हो सकता है, यूं करें पहचान

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Exit mobile version