दिल्ली। देश में कोरोना महामारी बेकाबू हो गई है और आम लोगों में आलावा इस खतरनाक वायरस की चपेट में अब बड़े-बड़े नेता भी आने लगे हैं। इसी बीच ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए यह जानकारी दी, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- इस अस्पताल की यात्रा एक प्रक्रिया के लिए, मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं, पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि, वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं। (एजेंसी)