रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा रायपुर जिला के जिलाध्यक्ष बी. आर.वर्मा ने बताया कि अखिल भा. कु. क्ष. म. छत्तीसगढ़ के समस्त सम्मानित सदस्य जिला शाखा रायपुर का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह महासभा के प्रदेशाध्यक्ष उमाकांत वर्मा के मुख्य आतिथ्य में 19 मार्च दिन रविवार समय दोपहर 3:00 बजे भोला कुर्मी छात्रावास तात्यापारा रायपुर में जिला शाखा रायपुर के शपथ ग्रहण एवं होली मिलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष बी.आर. वर्मा ने सभी सम्मानित सदस्य अपने इष्ट मित्रों के सहित सादर आमंत्रित किया है।