देश में एक बार फिर कोरोना मामले तेजी पकड़ रहे हैं और राजस्थान में भी इसकी आहट हुई है जहां ऑस्ट्रेलिया से भारत घूमने आए चार विदेशी टूरिस्टों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जानकारी मिली है कि चारों ही टूरिस्ट सवाई माधोपुर के होटल में रुके हुए थे जहां इनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का पता चला. वहीं यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाज आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इधर यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलने के बाद चारों को सवाई माधोपुर से जयपुर लाया गया है जहां उन्हें राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी (आरयूएचएस) हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. चारों यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर आरयूएचएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने जानकारी दी है कि सवाई माधोपुर में चार ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्टों के कोविड-19 वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. सिंह के मुताबिक चारों में से तीन यात्रियों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं और एक को सामान्य सर्दी-जुकाम है. उन्होंने जानकारी दी कि चारों यात्रियों को जयपुर में निगरानी में रखा गया है. मालूम हो कि राजस्थान में बीते बुधवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए थे. वहीं वर्तमान में राज्य में 56 एक्टिव केस हैं. बता दें कि चार पर्यटकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलते ही सवाई माधोपुर चिकित्सा महकमा हरकत में आया और सीएमएचओ डॉक्टर धर्म सिंह मीणा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम रणथंभौर रोड स्थित होटल ताज रीजेंसी पहुंची जहां टीम द्वारा होटल के उन दो कमरों को सैनेटाइज करने के बाद सीज कर दिया गया है. वहीं मेडिकल टीम द्वारा होटल स्टाफ और होटल में ठहरे अन्य पर्यटकों की कोविड जांच भी की गई. सीएमएचओ डॉक्टर धर्म सिंह मीणा ने बताया कि जयपुर में कोरोना संक्रमित मिले चारों विदेशी पर्यटक ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं और रणथंभौर घूमने के लिए सवाई माधोपुर आए थे. सीएमएचओ ने बताया कि विदेशी नागरिकों का 10 सदस्यीय एक दल आगरा से रणथंभौर भ्रमण के लिए 13 मार्च को सवाई माधोपुर आया था. इसके बाद सभी विदेशी पर्यटक 15 मार्च को होटल से जयपुर गए थे जहां 10 में से चार पर्यटकों की तबियत बिगडऩे पर उन्हें आरयूएचएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और चारो पर्यटकों में कोरोना के लक्षण मिले. सीएमएचओ ने आगे बताया कि मेडिकल टीम द्वारा चारों पर्यटकों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका जयपुर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में इलाज शुरू किया गया है. वहीं चारों को डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है. सीएमएचओ ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुए होटल स्टाफ एवं होटल में ठहरे पर्यटकों की जांच की जा रही है और होटल प्रबंधन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी