राजस्थान प्रदेशभर में मार्च के महीने में लगातार आए चार पश्चिमी विक्षोभों की वजह से किसान की फसल के अलावा सब्जियां भी लगभग खराब हो चुकी हैं। इधर, सब्जियां खराब होने की वजह से मंडियों में आने वाली सब्जियों की कीमत दो से तीन गुना बढ़ गई है। जहां, टमाटर 20 रुपए मिल रहा था। वह 40 रुपए तो वहीं, शिमला मिर्च 30 रुपए से बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो के नजदीक पहुंच गई है। बढ़ी कीमतों से आम और सामान्य वर्ग के घरों का बजट भी गड़बड़ा गया है। टमाटर खेत में ही खराब, बढ़े दाम बेमौसम की बारिश से खेत में पड़ी टमाटर की पैदावार खराबे के नजदीक पहुंच गई है, जिसके कारण स्टॉक में रखे टमाटर के भाव बढ़ गए हैं। आम तौर पर दस और बीस रुपए किलो मिलने वाला टमाटर इन दिनों पचास रुपए किलो के नजदीक पहुंच गया है। सब्जी कारोबारियों के अनुसार टमाटर 50 रुपए किलो को पार कर सकता है। तरबूज और खीरे की फसल पकने वाली थी, मगर तेज बारिश और ओलावृष्टि से खेत में पानी भरने की वजह से किसान की मेहनत चौपट हो गई। तरबूज और खीरे की पैदावार में करीब 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराब हुई है। मंडी व्यापारियों के अनुसार आगामी समय में लोगों को तरबूज और खीरा महंगा मिलेगा। नींबू के पेड़ में मार्च के महीने में फूल लगे हुए हैं, मगर पैदावार वाले इलाकों में हुई ओलावृष्टि से ये फुल नींबू बनने से पहले ही पेड़ से अलग हो गए। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नींबू की पैदावार पर ओलावृष्टि का काफी प्रभाव नजर आ रहा है। इस स्थिति में पैदावार में खराबे को देखकर किसान भी इसे स्टॉक में रखने की फिराक में है, जिससे इस वर्ष नीबू आम आदमी की जेब पर असर डालेगा। गौरतलब है कि गर्मियों मेंनीबू आम आदमी की पसंद होता है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में होने वाली पैदावार जीरे और इसबगोल में 50 से भी अधिक प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वर्तमान में जीरे के भाव 27 हजार के करीब हैं। मगर, खराब हुई पैदावार के चलते जीरे की भाव बढऩा शुरू हो गए हैं। आने वाले समय में लोगों की सब्जी में डालने वाला जीरा महंगा हो जाएगा। मानसरोवर फल सब्जी विक्रेता जतिन सिंह ने बताया कि खराब मौसम के चलते सब्जी मंडियों में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। जो शिमला मिर्च 30 रुपए किलो बेच रहे थे, वह 100 रुपए किलो के करीब पहुंच गई है। इससे आम आदमी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले समय में तरबूज, खीरा, मटर, टमाटर के अलावा कई सब्जियां 100 रुपए किलो के भाव के नजदीक हो जाएगी। नीबू के दाम भी बढऩे की संभावना है।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.