प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने विगत दिवस विधानसभा भवन में प्रांतीय संयोजक ललित बिजौरा के नेतृत्व में माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात कर पुरानी पेंशन योजना को लेकर सार्थक चर्चा की , प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री जी का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया । पश्चात प्रांतीय संयोजक ललित कुमार बिजौरा ने प्रदेश में 2004 के पूर्व सत्र 1998–99 में नियुक्त शिक्षाकर्मी ( शिक्षक एल बी ) संवर्ग को उनकी सेवानिवृत्ति , मृत्यु पर पूर्ण सेवा काल की गणना कर पुरानी पेंशन प्रणाली के तहत पेंशन आदेश हेतु निर्देश जारी करने आग्रह किया , उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर में 2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षाकर्मी (शिक्षक एल बी ) संवर्ग की संख्या 14 हजार तक हैं । 1998 से कार्यरत शिक्षक लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं सैकड़ों की संख्या में असामयिक मृत्यु हो गई है , दुर्भाग्यवश इस संवर्ग को पेंशन , ग्रेच्युटी का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि 2004 के पूर्व सभी विभाग के अस्थायी कर्मचारियों को नियमितीकरण उपरांत पुरानी पेंशन मिल रही है । मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों की बात को ध्यान से सुनते हुए प्रमुख सचिव को मार्किंग करते हुए उचित निर्णय लेने की बात कही । प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रथम नियुक्ति तिथि 1998–99 से सेवाकाल की गणना करते हुए पुरानी पेंशन का लाभ देने संबंधी ज्ञापन भी सौंपा गया । प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय संयोजक ललित कुमार बिजौरा , प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रभानु मिश्रा , सलाहकार श्याम वर्मा , बस्तर जिला अध्यक्ष गोपेन्द्र शार्दुल , दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष जगन्नाथ यादव , कोषाध्यक्ष भिखारी चरण साहू ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत ही संवेदनशील हैं तथा हमारी मांगों को बहुत ही गम्भीरता पूर्वक सुना है , हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जरूर उचित निर्णय लेंगे । उन्होंने मुलाकात एवम सार्थक चर्चा के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के प्रति हार्दिक आभार प्रगट किया है ।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.