छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक खड़े ट्रक को एक बाइक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवती घायल हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कोंडागांव थाने के बनियागांव का है। दरअसल, यहां सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। वहीं एक बाइक सवार ने आकर टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।