छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और सवारियों से भरे बस में जोरदार टक्कर हुआ है. इससे 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के सामने वाले के परखच्चे उड़ गए है. वहीं ट्रक ड्राइवर का पैर कट कर अलग हो गया. हादसा स्थल खून से लथपथ है और सड़क में कांच की बरसात जैसा मंजर है देखकर लोग भयभीत हो गए. दरअसल बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के बरपाली में बारातियों से सवार बस और ट्रक के बीच रात 4 बजे के आस पास हादसा हुआ है. टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रक और बस पूरी तरह से छतिग्रस्त हुए और बस में सवार 40 से अधिक बाराती घायल हो गए हैं. इसमें अब तक 1 व्यक्ति की मौत हुई है. बाकी 40 से अधिक बारातियों को जिले के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 10 लोगों के पैर टूट गए हैं या प्रेक्चर हो गए हैं. दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बलौदा बाजार पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बारातियों से भरे बस रायपुर से लौट रही थी. ये सभी ग्रामीण बिलाईगढ के पचरी गांव के निवासी है. रात 3 से 4 बजे के बीच रायपुर से पचरी गांव के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान बरपाली के पास बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बड़ी संख्या में बराती घायल हुए हैं. पुलिस हादसे के पीछे क्या कारण है और बस में कितने सवारी मौजूद थे. किसकी गलती के कारण ये हादसा हुआ. इन तमाम सवालों के जवाब के लिए पूछताछ शुरू कर चुकी है. मामले की जांच के बाद इस मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. हादसे के बाद 15 मरीजो को कसडोल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, आधे को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और कुछ मरीजो को शिवरीनारायण में भर्ती कराया गया है. वहीं कसडोल में 15 मरीजों को भर्ती कराया गया उसमे से 10 मरीजो का पैर टूटा हुआ है. ट्रक ड्राइवर का पैर कट गया है. इसके अलावा गंभीर मरीजों को रायपुर, बलौदाबाजार और कुछ लोग इलाज के लिए प्राइवेट आस्पताल ले गए है.
What's Hot
छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बाराती बस-ट्रक की टक्कर में 40 से ज्यादा घायल
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.