
रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। महाधिवेशन की तैयारियों के संबंध में कूर्मि प्रतिनिधियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। आपको बता दें कि महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन 8-9 अप्रैल को राजधानी रायपुर के संत निरंजन धर्मशाला वीआईपी रोड में रखा गया है। महाधिवेशन की तैयारियों की कड़ी में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव चंदू वर्मा (पत्रकार) एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. मनोज वर्मा ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव के कूर्मि समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की। साथ ही इस दौरान महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही महासभा के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।