महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी साली और उसके दो नाबालिग बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शव जला दिए. बताया जा रहा है कि मृतका के अन्य पुरुषों के साथ संबंध थे, जिसको लेकर उसका जीजा नाराज था. इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को अन्य पुरुषों के साथ कथित अवैध संबंधों को लेकर जीजा और साली के बीच विवाद हुआ था. कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया विवाद के बीच गुस्से में आकर आरोपी ने कथित तौर पर साली और उसके 4 व 6 साल के दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी.इसके बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए बुधवार रात करीब नौ बजे कोंढवा के पिसोली इलाके में महिला के घर के सामने टिन शेड में शव रखकर आग लगा दी. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.