सुनील शेट्टी आज भले ही सिनेमा के सुपरस्टार हो लेकिन एक वक्त था जब एक्टर के पिता ने काफी दुख भरे दिनों का सामना किया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर कई बार अपने इंटव्यूज में कर चुके हैं. वहीं साल 2013 में अपने नए डेकोरेशन शोरूम को लॉन्च करते हुए सुनील शेट्टी ने अपने पिता के स्ट्रगल का जिक्र किया था. एक्टर ने कहा था, ‘ ये वही होटल था जहां मेरे पिता वीरप्पा शेट्टी काम किया करते थे. इसमें वो वेटर का काम करते थे और लंबे स्ट्रगल के बाद साल 1943 में उन्होंने एक पूरी बिल्डिंग खरीद ली थी जो कि वर्ली के फोर सीजन होटल के बगल में है. एक्टर ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर को याद करते हुए एक मीडिया इवेंट में कहा था कि मेरे पिता वीरप्पा शेट्टी एक क्लीनर होते थे. जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. इसलिए मेरे लिए वो ही असली हीरो हैं. सुनील शेट्टी ने कहा कि, ‘ मेरे पिता ऐसे इंसान थे. जो हर काम को पूरे दिल से करते थे और उन्होंने किसी भी काम को करने में शर्म महसूस नहीं की. उन्होंने मुझे भी ऐसी ही शिक्षा दी है. बता दें कि साल 2017 में सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. जो काफी सालों से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. वहीं बात करें सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘हंटर में देखा गया था.
जिस होटल में किया पिता ने काम, आज उसी के मालिक हैं बी-टाउन का ये सुपरस्टार
Previous Articleमेष, सिंह, मीन राशि वालों के लिए नया सप्ताह लाएगा करियर में तरक्की के अवसर, सभी 12 राशियों का यहां पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Next Article राजधानी रायपुर की सड़कें अब और भी खूबसूरत दिखेंगी