
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर, जोरा में प्रमोद दुबे, सभापति, नगर निगम रायपुर मुख्य अतिथि द्वारा प्यासी जनता के लिए प्याऊ प्रारंभ किया गया। डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी अध्यक्ष द्वारा साईं नगर में विद्युत लाइनों में केबल का काम नगर निगम रायपुर से कराने का निवेदन किया गया उस पर फौरन सभापति द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। उसके अलावा साईं नगर की जर्जर सड़कों, आधी अधूरी नालियों और वर्षा ऋतु से पहले समुचित जल निकासी के ऊपर भी सभापति का ध्यान आकर्षित किया गया और उनके द्वारा साईं नगर का स्थल निरीक्षण भी किया गया। प्यासे स्ट्रीट डॉग्स और गौ माताओं के लिए पानी के कोटनो का भी निशुल्क वितरण ” सिन्धु एकता संघ “के सौजन्य से किया गया। संतोष शर्मा सचिव, विमल नागर उपाध्यक्ष, सुरेश सोनी कोषाध्यक्ष, श्रीमती ज्योति मौर्या संयुक्त सचिव तथा श्री चंद्रशेखर राव पूर्व अध्यक्ष की कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका रही! निशा सोनी, श्वेता चंद्राकर, भारती रामटेके, नीतू सिंह, रुचि सिंह, धनेश्वरी चंद्राकर, माला उपाध्याय, गिरजा शेखर राव, प्रीत मोदी, अंतिमा सिंह और रेनू गुप्ता आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी रहे।