मुंबई। आज यानी मंगलवार (27 जून) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिला। सेंसेक्स 181 अंक बढ़कर 63,151 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में 57 अंक की तेजी रही और यह 18,748 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 81.97 पर खुला है। कच्चे तेल की कीमतों तमें आज तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के पास कारोबार कर रहा है। वहीं WTI क्रूड भी 69 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है।
आज खुल रहा साइएंट DLM का IPO
इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी साइएंट DLM का IPO आज ओपन होगा। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 592 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 जून से 30 जून तक बिडिंग कर सकते हैं।
10 जुलाई को कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा सोमवार (26 जून) को ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का IPO ओपन हुआ है, जिसके लिए आप 29 जून तक बिडिंग कर सकते हैं।
What's Hot
Previous ArticleBREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली गिरने से महिला व 12 बकरियों की मौत, 3 झुलसे… तेज बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे सभी…
Next Article बारिश का असर : टमाटर का रेट सुनकर ही लगेगा झटका…
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

