रायपुर। विगत 3 जुलाई से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में तूता धरनास्थल पर चली आ रही छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की हड़ताल आज 2 अगस्त को स्थगित कर दी है। इसकी जानकारी महासंघ के पदाधिकारियों ने धरनास्थल पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते एक महीने से नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे संविदा कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है।
