जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
महासमुंद। कांग्रेस भवन में राजीव गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों व कोरोना महामारी के संक्रमण में जनहित कार्यों के लिए जिले के विधायकों का सम्मान किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मान समारोह में प्रतीक चिन्ह व साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कांग्रेस भवन में आज गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर व ब्लाक अध्यक्षों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिले के विधायकों के क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के मद्देनजर विधायकों के सम्मान कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, बसना विधायक व वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर व सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद का सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक मकसूदन चन्द्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, कृष्णा चन्द्राकर, अनिता रावटे, उषा पटेल, अरुणा शुक्ला, सती साहू, हरदेव ढिल्लो, हरबंश ढिल्लो, आलोक चन्द्राकर, अमरजीत चावला, सेवनलाल चन्द्राकर, वीरेंद्र चन्द्राकर, लक्ष्मण पटेल, राजेन्द्र चन्द्राकर, दाऊलाल चन्द्राकर, अरुण चन्द्राकर, मनोजकांत साहू, राशि महिलांग, ब्रिजेन हीरा बंजारे, चमन चन्द्राकर, नारायण नामदेव, दिलीप चन्द्राकर, गौरव चन्द्राकर, अनंत वर्मा, मनोरंजन भोई, खिलावन बघेल, हार्दिक सोना, साधना ठाकुर, धीरज सरफराज, तारा चन्द्राकर, ढेलु निषाद, नजरुदीन भाठी, हितेश साहू, धर्मेंद्र धीवर, सुनंदो बार्लो, तोषण कन्नौजे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा व आभार प्रदर्शन खिलावन साहू ने किया।
