सहेली की शादी किसी भी लड़की के लिए हमेशा खास होती है. वहीं ब्राइड्समेड बनने का मौका भी कोई लड़की नहीं छोड़ना चाहती. ब्राइड्समेड को लेकर दुल्हन उम्मीद करती है कि वे एक से कपड़े और ज्वेलरी पहने. लेकिन एक दुल्हन ने तो ब्राइड्समेड में शामिल होने के लिए आ रही अपनी ही खास दोस्त के आगे ऐसी शर्त रख दी कि दोस्ती ही टूट गई.
दरअसल, महिला ने रेडिट पर पोस्ट के जरिए पूरा किस्सा सुनाया. उसने बताया कि उसकी दुल्हन दोस्त ने उसे और उसके पति से कहा था कि वह उसकी शादी तक बेबी की प्लानिंग न करे क्योंकि वह नहीं चाहती कि उसकी कोई ब्राइड्समेड शादी के वक्त जरा भी बीमार हो. दुल्हन की इस बात से लड़की को बहुत दुख हुआ और उसने कहा कि अब वह ब्राइड्समेड नहीं बनना चाहती . इसपर तो दुल्हन ने हद ही कर दी. उसने गुस्से में अपनी दोस्त को दिया इंविटेशन ही कैंसिल कर दिया.
दोस्त की शादी के लिए खर्चे थे 3 लाख रुपये
महिला ने कहा- मुझे लगता है कि उसकी उम्मीदें थोड़ी ज्यादा थी और उसे दूसरों के बारे में भी सोचना चाहिए. महिला ने बताया कि बात सिर्फ बेबी प्लानिंग को लेकर नहीं थी बल्कि उसकी की ऐसी डिमांड थीं जो बेतुकी थीं. परेशानी ये थी कि महिला पहले ही दोस्त की शादी के लिए होटल की बुकिंग और जाने का टिकट कर चुकी थी जिसमें £3,000 (लगभग 3 लाख रुपये) लग गए थे और इतने सब के बाद उसका इनवाइट कैंसिल कर दिया गया था.
जरा सी बात पर तीखे मैसेज कर तोड़ी दोस्ती
हालांकि, महिला ने बताया कि उसे पूरा रिफंड मिल गया है लेकिन वह जानकर हैरान थी कि उसकी दुल्हन दोस्त कितनी अधिक स्वार्थी निकली. उसने कहा- जिस लड़की की शादी थी वह मुझे अपनी छोटी बहन के समान बताती थी और इतनी छोटी सी बात के लिए काफी तीखे मैसेज करके दोस्ती का रिश्ता ही तोड़ दिया. उसने मेरे पति को जोकर और डिप्रेसिंग तक कहा लेकिन मैंने उसके एक मैसेज का भी जवाब नहीं दिया. मैं उसकी हरकतों से दुखी थी लेकिन वह उल्टा सीधी लिखकर मैसेज करती रही. उसने मुझे अपने सारे सोशल मीडिया से अनफ्रेंड कर दिया.
‘शुक्र मनाओ की ऐसी बेकार दोस्त खुद…’
महिला के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक ने लिखा- ये लड़की शायद कभी तुम्हारी दोस्त थी ही नहीं और ऐसे लोगों की जरूरत किसी को नहीं होनी चाहिए. अब तुम उसे हर सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दो. एक अन्य ने लिखा- शुक्र मनाओ की ऐसी बेकार दोस्त खुद तुमसे दूर चली गई. वह किसी की दोस्ती के काबिल नहीं होगी. (aajtak.in)
What's Hot
सहेली की शादी की तैयारी में खर्च किए 3 लाख, फिर इनविटेशन कार्ड ही नहीं मिला
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

