रोटरी ने लगाया कान , आंख व गायनिक जांच शिविर
रोटरी क्लब रायपुर के द्वारा हरिनाथ शुक्ला स्मृति महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व स्टाफ के लिए कान , आंख व गायनिक जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 356 लोगों ने इसका लाभ उठाया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गोविद शितूत ने गायनिक जांच शिविर को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रायः देखा गया है कि महिलाएं अपने स्वास्थ के संबंध मे लापरवाह अधिक होती हैं वे अपनी बीमारी बताने या जांच कराने की बजाय उसको सहन करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करती हैं । उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ होगी, तभी तो ‘सशक्त’ होगी नारी, सफलता की कहानी तभी लिखी जा सकती है जब शरीर स्वस्थ हो। परिवार, नौकरी और समाज की हर जिम्मेदारी को कुशलता से निभाने वाली महिलाएं सेहत के पायदान पर सदैव पिछड़ी होती हैं। हियरिंग केयर सेंटर के डॉ राकेश पांडे ने बताया कि अधिकांश छात्र छात्राओं द्वारा अपने कानों की उचित देखभाल नहीं की जा रही है वे ज्यादातर तेज साउंड को सुनना पसंद करते हैं , तथा कानो मे ईयर फोन का अत्यधिक उपयोग कर रहे हैं जो आगे चलकर बहरापन ला सकता है । तेज आवाज से बचे और ईयर फोन का उपयोग ना करें । मनुष्य का कान सबसे नाजुक अंग होता है । इसमें कोई नुकीली या तरल चीज ना डाले । कान में कभी भी मवाद बहने लगे तो तत्काल डॉक्टर से सलाह लें विषेतः यदि मवाद में बदबू आए या खून आने लगे । अन्यथा आपके सुनने की शक्ति जा सकती है ।
डॉ नम्रता सिरमौर ने इस शिविर के माध्यम से महिलाओं में होने वाली सामान्य बीमारियों की जानकारी, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जानकारी देते हुए कहा कि अनियमित माहवारी, सफ़ेद पानी, माहवारी मे परेशानी आदि की चिकित्सा व संबधित रोगों के प्रति जागरूक रहें । छात्राओं की जांच में सबसे अधिक शिकायते माहवारी , हार्मोन से संबंधित पाई गई , डॉ नम्रता ने कहा कि वर्तमान समय में इन्ही कारणों से अक्सर महिलाएं मां नही बन पा रही है और टेस्ट ट्यूब बेबी जैसे इलाज का चलन बहुत फल फूल रहा है । रोटरी सचिव जयंत कुमार थोरात ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि चाहे कान आंख की बीमारी हो या महिलाओं में रक्ताल्पता, मधुमेह हार्मोन की गड़बड़ी । यदि आज के स्वास्थ शिविर से डॉक्टरों द्वारा दिए गए सुझावों पर आप अमल करेंगे तो निश्चित ही गंभीर बीमारियों से दूर रहेंगे । डॉ शिवाकांत दुबे ने छात्र छात्राओं को कहा की मोबाइल पर देर तक वीडियो आदि ना देखें , कई छात्रों की आंखों में दृष्टि दोष होने के बावजूद उन्होंने कभी आंखों की जांच नहीं कराई बल्कि पावर कांच का उपयोग कर अपनी समस्या का हल कर रहे हैं यह उचित नहीं है । जिन्हें चश्में के नंबर दिए गए हैं वे शीघ्र चश्मा बनवाकर उसका उपयोग करें । कार्यक्रम आयोजन के अध्यक्ष सुशील शुक्ला जी ने रोटरी क्लब द्वारा पूरे विश्व में स्वास्थ के प्रति जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि पोलियो मुक्त विश्व की कल्पना रोटरी ने ही की थी आज हमें यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान को छोड़कर पुरे विश्व से पोलियो जैसी बीमारी से आजादी मिली है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं व स्टाफ से कहा कि महाविद्यालय का प्रबंधन आप को केवल उच्च गुणवत्ता की शिक्षा ही नहीं देना चाहता है बल्कि आपको स्वच्छ सुंदर वातावरण देने के साथ ही साथ आपके स्वास्थ के प्रति भी चिंतित रहता है । इस अवसर पर रोटरी क्लब के स्वरूप चंद जैन , सुभाष साहू , शेखर अमीन , अंजली शितूत , एन सी मोरियानी आदि उपस्थित रहे । संजय अवस्थी ने रोटरी क्लब रायपुर व डॉक्टरों के साथ ही साथ नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय में पुनः स्वास्थ शिविर का आयोजन करने का आग्रह करते हुए धन्यवाद प्रदान किया ।