वेटरन लिरिसिस्ट देव कोहली का आज सुबह निधन हो गया है. वे 81 साल के थे. देव कोहली उम्र संबंधी बीमारियों के चलते हाल ही में दो-तीन महीने तक अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भी भर्ती रहे थे. तमाम इलाज कराने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और बाद में डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. तकरीबन 10 दिन पहले उन्हें घर पर वापस भेज दिया था. आज सुबह चार बजे नींद में सोते हुए ही इस दिग्गज गीतकार की मौत हो गई. देव कोहली के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
देव कोहली ने 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए लिखे थे सैंकड़ों गानें
देव कोहली ने ‘लाल पत्थर’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘इश्क’, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला’, ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी 100 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए सैंकड़ों सुपरहिट गाने लिखे थे. देव कोहली ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार कियाÓ के लिए कबूतर जा जा, आजा शाम होने आई, आते-जाते हंसते गाते, कहे तोसे सजना जैसे सुपरहिट गीत लिखे थे.
इनके अलावा गीत गाता हूं मैं (लाल पत्थर) माई ना माई मुंडेर पर तेरी बोल रहा है कागा (हम आपके हैं कौन), ये काली काली आंखें (बाजीगर), चलती है क्या नौ से बारह (जुड़वा 2), ओ साकी साकी (मुसाफिर) जैसे तमाम हिट गाने भी देव कोहली की कलम से लिखे गए थे. देव कोहली ने अपने करियर में राम लक्ष्मण से लेकर अन्नू मलिक, आनंद मिलिंद, आनंद राज आनंद जैसे तमाम बड़े संगीतकारों के साथ काम? किया था. वहीं
देव कोहली का अंतिम संस्कार आज होगा
देव कोहली के अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके मुंबई के लोखंडवाला के घर पर दोपहर 2 बजे से रखा जाएगा. वहीं उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवरा श्मशान गृह में किया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि कवि और गीतकार देव कोहली का निधन उनके घर पर ही हुआ है, फिलहाल मौत की वजह अभी क्लियर नहीं हो पाई है.
What's Hot
नहीं रहे ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ जैसी हिट फिल्मों के गीतकार देव कोहली, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

