बेमेतरा। बेमेतरा जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना की चेन तोडऩे में सफलता मिली है। 19 अपै्रल को होमआईसोलेशन मे रह हरे 710 लोगों ने कोरोना को मात दी है, और पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए है। जिले मे अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज लोगो की संख्या 2473 है। जिला बेमेतरा जिले मे 19 अप्रैल 2021 तक 103339 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया है। हेल्थ केयर वर्कर (एचसीउब्ल्यू) और फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) को प्रथम डोज 8283 व दूसरा डोज 6931 लगाया जा चुका है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस के शर्मा ने बताया कि 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को प्रथम डोज 49421 एवं 60 वर्ष से उपर प्रथम डोज 35529 लगाया जा चुका है। कोरोना टीका का दूसरा डोज 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को 669 एवं 60 वर्ष से उपर के आयु समूह के लोगों की संख्या 2443 है। डॉ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।
लॉकडाउन के दौरान इस जिले में कोरोना चेन को तोडऩे में मिली सफलता, सैकड़ों ने दी कोरोना को मात
[metaslider id="184930"
Previous Articleविश्व पृथ्वी दिवस पर राज्य स्तरीय वर्चुअल वेबीनार
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












