
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा में समिति भवन के मुख्य मंच में आयोजित हुए आकर्षक कार्यक्रमों के प्रमुख किरदारों में से विभा शर्मा ( नंद बाबा ) आभा शर्मा ( यशोदा ) शुभा शर्मा ( कान्हा ) और ध्यान सिंह वासुदेव की सशक्त भूमिका में नजर आए. हेमलता शर्मा और दिव्या शर्मा दोनों ही साईं नगर के ऐसे नाम है जिनकी बदौलत आज के मोबाइल युग में भी इन बच्चों में समय-समय पर शुभ संस्कारों का आदान प्रदान करना है.

इन सभी से ऊपर और एक अच्छा खासा नाम दुर्गा शर्मा का आता है जो आज तीसरी पीढ़ियों तक भी एक आदर्श दादी की बढ़िया से बढ़िया एक आइकॉन के रूप में समाज हित में शानदार भूमिका अदा करते आ रही है. इससे भी आगे बढ़कर वर्ष भर के एक से बढ़कर एक तीज त्योहार के समय में भी साईं नगर में महिला मंडल के माध्यम से भजन संध्या आदि में दुर्गा शर्मा सदैव अपनी अग्रणी भूमिका में रहती है. कार्यक्रम के दौरान डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी अध्यक्ष, सुरेश सोनी कोषाध्यक्ष, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, मिथिलेश श्रीवास्तव, अमित सिंह, छोटेलाल ठाकुर, सौरभ शर्मा, शुभम शर्मा, द्रौपदी सूर्यवंशी, निशा सोनी, माला उपाध्याय, रूबी सिंह, जानकी वर्मा, त्रिभुवन सिंह, नीर सोनी, मोहित यादव, अजीत सोनवानी और जिगर यादव आदि कार्यक्रम के अंत तक मौजूद रहे.