नोएडा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही एक कार के शीशे पर सरिया का टुकड़ा आ गिरा. शीशे को आर-पार कर सरिया ड्राइविंग सीट तक पहुंच गई. गनीमत रही कि ड्राइवर को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. दरअसल, नोएडा सेक्टर-49 से लेकर भंगेल तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. एक शख्स अपनी कार में सवार होकर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के नीचे बने रास्ते से गुजर रहा था. अचानक सालारपुर के सामने निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड से सरिया का टुकड़ा कार के शीशे पर आ गिरा. सरिया कार के आगे का शीशा तोड़ते हुए आर-पार हो गया और ड्राइवर की सीट तक पहुंच गया. हालांकि, गाड़ी चला रहे ड्राइवर के शरीर से कुछ इंच पहले ही सरिया रुक गया, जिससे उसकी जान जाते-जाते बच गई. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर काम करवा रहा ठेकेदार फरार हो गया. मौके पर आसपास के लोग इक_ा हो गए. निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के नीचे सालारपुर और भंगेल के व्यापारियों में काफी रोष है. उनका कहना है कि पिछले तीन साल से निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण आसपास के व्यापार पर इसका बड़ा असर पड़ रहा है. लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है. जबकि इसकी इसकी शुरुआत 2020 में हुई थी. इस रास्ते से लोगों के लिए निकलना मुश्किल हो गया है. ऊपर से ठेकेदार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. प्राधिकरण ने अबतक सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
Related Posts
Add A Comment