Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : टी20 – एक दिसंबर को राजधानी में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच… ऐसे पहुंचना होगा स्टेडियम…
Breaking एक्सक्लूसीव खेल छत्तीसगढ़ देश

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : टी20 – एक दिसंबर को राजधानी में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच… ऐसे पहुंचना होगा स्टेडियम…

रायपुर। एक दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर में भारत और आस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का चौथे मैच खेला जाएगा। इस दौरान क्रिकेट मैच देखने के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों से आने वाले दर्शकों के सुगम व सुरक्षित आवागमन और किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रायपुर यातायात पुलिस ने मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है। पार्किंग से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों को एक किलोमीटर तक पैदल चलना होगा।
एक दिसंबर को नवा रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मध्यम व भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश शाम चार बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।


इन जगहों पर अपने वाहन कर सकेंगे पार्क

रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओवरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से साई अस्पताल रोड होकर साई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल जाना होगा।

  • बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दर्शकगण बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नंबर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंबर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।
  • बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड नंबर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंबर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।
  • धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केंद्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर साई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।
  • दुर्ग व राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड-01 होकर पचपेढ़ी नाका- लालपुर- माना- तूता से नया रायपुर मार्ग होकर सत्यसाईं अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे।
  • महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।
    यह ले जाना रहेगा प्रतिबंधित
    शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।
    माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, पटाखा, इत्यादि अग्नि सामग्री।
    चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के, आलपिन, पेचकस, पलाश, सेल्फी स्टिक, एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।
    पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री
    लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत।
    व्यक्तिगत महिला पर्स के अलावा और कोई भी बैग नहीं।
    खाने पीने की वस्तुएं, टिफिन डिब्बा, थैला इत्यादि।
    स्टेडियम अंदर यह ले जा सकते हैं
    कैमरा के साथ फोन।
    छोटे निजी कैमरा।
    महिलाओं का मेकअप सामान।
    परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिश।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Advertisement

error: Content is protected !!