मुंबई के चेंबूर से शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. एक हॉस्पिटल के हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट (रेजिडेंट डॉक्टर) नहा रही थी. तभी उसकी नजर ऊपर की ओर गई. इसके बाद उसने जो कुछ देखा उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि एक शख्स उसे नहाते हुए देख रहा था. ये घिनौनी हरकत करने वाला शख्स सफाई कर्मचारी था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल के एक सम्मेलन में शामिल हुई थी. इसके बाद वो नहाने के लिए हॉस्पिटल के रेजिडेंस क्वार्टर (हॉस्टल) में चली गई. वहां सफाई कर्मचारी ने ऐसी हरकत की, जिससे उसके होश उड़ गए.
आजतक.इन की खबर के अनुसार, बताया जाता है कि हॉस्टल में पुरुषों और महिलाओं के बाथरूम अगल-बगल हैं. जब रेजिडेंट डॉक्टर नहा रही थी, तभी सफाई कर्मचारी अशोक गुप्ता दीवार पर चढ़कर झांक रहा था. उसने जैसे ही अशोक को देखा, चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया.
पीडि़त छात्रा ने अस्पताल के डीन को बताया
फिर पीडि़त छात्रा ने अस्पताल के डीन को घटना के बारे में बताया. साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए गोवंडी पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी हॉस्पिटल का दैनिक वेतन सफाई कर्मचारी है.
Previous Articleछत्तीसगढ़ में पूरी तरह से बदल गया है मौसम का मिजाज
Related Posts
Add A Comment