Home » फिल्म नीति से छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा-मनीषा वर्मा
Breaking छत्तीसगढ़ मनोरंजन राज्यों से

फिल्म नीति से छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा-मनीषा वर्मा

मशहूर छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री मनीषा वर्मा से विशेष बातचीत

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई फिल्म नीति यहां के स्थानीय कलाकारों को रोजगार उपलब्ध कराने वाला सराहनीय कदम है। साथ ही इससे छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा। बॉलीवुड में छत्तीसगढ़ का नाम और काम को भी पहचाने जा सके। उक्त बातें मशहूर छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री मनीषा वर्मा ने कही। छत्तीसगढ़ राज्य न्यूज पोर्टल से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति के कारण ही बालीवुड के फिल्म निर्देशक आकर्षित हो रहे और छत्तीसगढ़ के विभिन्न सुंदर और प्राकृतिक सौंदर्य जगहों पर शूटिंग करने आ रहे। मनीषा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत माह फिल्म के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार ने रायगढ़ में अपनी शूटिंग पूरी की, आगे भी बड़े बड़े कलाकार छत्तीसगढ़ में शुटिंग करने आएंगे। मनीषा वर्मा ने बताया कि और मेरा एक्टिंग का सफर कुछ ऐसा है कि 2007 में मेरी बड़ी दीदी ने न्यूज पेपर पर एक एड देखा जिस पर 1 माह की फ्री में एक्टिंग के क्लास के बारे में छापा गया था, उस संस्था का नाम इप्टा था। मेरी दीदी ने वहां जाने के बारे में सोचा, चूंकि प्रशिक्षण का समय शाम 6-7 था व घर से थोडा़ दूर था तो दीदी मुझे साथ ले जाया करती थी। वहां सभी को प्रशिक्षण नीलकमल नायक दे रहे थे। उन्होंने मेरी दीदी और सभी ने मुझे एक्टिंग सीखने को कहा और हर बार की तरह मुझे शुरुआत से ही चैलेंजिंग रोल मिला जिसमें मैंने पहली बार एक्टिंग किया और वो भी गांव के एक छोटे शरारती लड़के का। उसके बाद मैंने 6-7 प्ले किया व एक कलकत्ता से टीम आई तो डाक्यूमेंट्री फिल्म किया, उसी समय मेरी दीदी की शादी हो गई। अकेले होने के कारण मैंने प्ले करना ही छोड़ दिया। फिर अचानक 2016 में 9 साल के बाद मुझे उपासना दीदी ने कॉल कर कहा कि कर ले बेटा एक्टिंग, मैं बोल रही हूँ। बस फिर होना क्या था। फिल्म प्रेम के बंधना जिसके हीरो स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा थे। मेरे लिये बहुत चैलेंगिंग था 9 साल के प्रेम के बंधना मे इमोशनल कैरेक्टर और फिल्म आई लव यू में कॉमेडी कैरेक्टर करना। हर बार एक नया चैलेजिंग करना, लेकिन सबने बहुत ही अच्छा सपोर्ट किया और हमारे दर्शकों का इतना प्यार मिला कि राहें आसान बन गयी मेरे लिये। तब से अब तक का सफर ऐसा रहा कि मैने किसी एक्ट से हार नही माना और चैलेंज के रुप में अपनाया, और काम कर रही हूँ, और अब तक मैंने दर्जन भर से अधिक फिल्म व छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, उडिय़ा, तेलगु, भोजपुरी, इन भाषाओं की फिल्मों में व एड फिल्म, डाक्यूमेंट्री फिल्म, अल्बम में काम किया है। मुझे चैलेंजिंग कैरेक्टर करना बहुत पसंद है क्योकि कुछ नया सीखने को मिलता है। और मुझे हमेशा कुछ नया सीखते रहना बहुत पसंद है। मैं चलते-फिरते कोई नई भाषा या कैरेक्टर देखकर उसे दोहराती व एक्ट करने की कोशिश करती हूँ। अब आप इसे मेरा जुनून कहें या पागलपन। मनीषा ने आगे बताया कि वो हमेशा नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहती है, चाहे वो फिल्मों में एक्टिंग की बात हो, या फिर नई भाषा सीखने की बात हो। छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री मनीषा वर्मा की अभिनय के प्रति उनकी लगनशीलता, कड़ी मेहनत के बल पर अपने प्रशंसकों के दिल में रची बसी हुई है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 36 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!