Home » कड़ाके की ठंड, जिला प्रशासन ने रखा बच्चों का ख्याल, तीन दिनों की छुट्टी का ऐलान
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

कड़ाके की ठंड, जिला प्रशासन ने रखा बच्चों का ख्याल, तीन दिनों की छुट्टी का ऐलान

रायपुर। उत्तर भारत में ठंड का कहर अपने चरम पर है। राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित कई राज्यों में तापमान लुढ़क रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए परेशानी बढ़ रही है। देश के कई राज्यों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है, तो कई जगह स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। वही इस कड़ी में अब छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में विंटर वेकेशन का ऐलान किया है। ताकि बच्चों के स्वास्थ्य ठीक रहे और उन्हें ठंड की वजह से किसी तरह की परेशानी न हो। अंबिकापुर में ठंड के कारण स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी घोषित की है। यह आदेश सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने जारी किया है। जिसके अनुसार 7 जनवरी तक प्राथमिक से लेकर उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि उत्तर भारत की तरफ से आ रही हवाओं की वजह से दिन के साथ साथ रात में भी ठंड बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड की वजह से सबसे ज्यादा बच्चों की हालात खराब है। वहीं, कड़ाके की ठंड के कारण वाहनों की आवाजाही भी सुबह के वक्त प्रभावित हो रही है। यात्री बसों के अलावा स्कूल बसों के चालकों को घना कोहरा के कारण वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। बुधवार को सुबह से ही कोहरा बिल्कुल फुहार के समान बरस रहा था, मानो ऐसा लग रहा था कि हल्की बारिश हो रही है। पेड़ों के नीचे बिल्कुल बारिश के समान जमीन गीली हो गई थी। मंगलवार रात से ही शहर एवं आसपास के इलाकों में कोहरा छाने लगा था। रात होने के साथ ही कोहरा भी घना होता गया। सुबह भी यही स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार के बाद ही लोगों को कोहरे से राहत मिल सकती है। वहीं, लगातार कोहरा छाने और धूप नहीं निकलने से लोग बीमार भी हो रहे हैं। चिकित्सकों ने कड़ाके की सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की सलाह भी दी है। विशेषकर शुगर, बीपी और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को चिकित्सकों की सलाह अनुसार रहने को कहा गया है। खानपान में भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 9 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!