


विद्या के मंदिर में ज्ञान के आलोक से संस्कार की धरोहर लेकर भारतीय संस्कृति की विविधता से भरे सांस्कृतिक संगम के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमतरा में शालेय वार्सिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया पश्चात सरस्वती वंदना एवं राजगीत के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू हुआ।कोरोना काल के कारण लम्बे अंतराल के बाद वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने पंथी , कर्मा, सुआ, भांगड़ा, लावणी नृत्य जैसे विभिन्न प्रस्तुति के माध्यम से अपनी कला का जौहर दिखाया। ग्राम सरपंच द्वारा स्वागत भाषण पश्चात स्कूल की प्राचार्या श्रीमती कुंती जोगी ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष निमेश टिकरिहा ने शाला विकास हेतु वाटर कूलर, सेनेटरी वेंडिंग मशीन व प्रोजेक्टर की मांग रखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शालिनी यादव अध्यक्षा जिला पंचायत दुर्ग, श्री निर्मल कोसरे महापौर भिलाई चरोदा, श्रीमती सरस्वती रात्रे, श्रीमती मंजू नेताम सरपंच ग्राम पंचायत लिमतरा, श्री हीरा वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कोंग्रेस कमिटी अहिवारा, श्री योगेश टिकरिहा उपाध्यक्ष ब्लॉक कोंग्रेस कमिटी अहिवारा, श्री मोहन साहू पार्षद चरोदा, अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्रों उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यकम का संचालन सुश्री रेखा शर्मा जी के द्वारा बड़े ही मनमोहक ढंग से किया गया। कार्यक्रम के समापन पर शिक्षक श्री अश्वनी कुर्रे ने सभी का आभार व्यक्त किया।