बिलासपुर. सामुदायिक भवन बिलासपुर जरहाभाटा में 15 जनवरी2022 दिन रविवार को संभाग स्तरीय बैठक रखा गया था जिसकी अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष रामेश्वर निर्मलकर के द्वारा किया गया। इस बैठक में रजक कल्याण बोर्ड के दुखवा राम निर्मलकर भुनेश्वर निर्मलकर लक्ष्मी कांत निर्णजक प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व संभागीय अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर महासचिव गंगे रजक कोषाध्यक्ष लोकनाथ निर्मलकर संरक्षक लतेलराम निर्मलकर पूर्व संभागीय महासचिव वल्लभ रजक पूर्व जिला अध्यक्ष अमृतलाल निर्मलकर उपाध्यक्ष अमरनाथ पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दूज राम निर्मलकर नारद रजक दीपक रजक क्षेत्रीय सचिव नंदू कर्ष सखाराम निर्मलकर ने सभा को संबोधित किए। आगामी 23 फरवरी को संत गाडगे जी की जयंती धूमधाम से मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 23 फरवरी को सभी गांव गांव में परी क्षेत्र में एवं जिला में सभी जगह सामाजिक जन एक जगह इकट्ठा होकर भजन कीर्तन के साथ एक साथ भोजन करके और संत गाडगे बाबा जी दिखाए मार्ग पर चलने का निर्णय लिया गया एवं चकरभाठा में संत गाडगे बाबा जी की मूर्ति जहां विराजित है वहां 27 या 28 तारीख को सीएम भूपेश बघेल को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया जिसमें रजक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा मुख्यमंत्री साहब से मिलने का समय लेकर समाज को उनके सामने लेकर जाने का आश्वासन दिया गया जिसमें समाज में हर्ष और खुशी का माहौल है समाज जनों ने रजत कल्याण बोर्ड के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Related Posts
Add A Comment