
रायपुर। कल की शाम राष्ट्रीय बालिका दिवस के नाम साईं नगर जोरा में रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा दुबे, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली थी। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सटीक और ज्ञानवर्धक तथा प्रासंगिक संबोधन के माध्यम से उपस्थित जनमानस का ब्रेनवाश किया गया। सभी माता पिता, अभिभावकों तथा स्कूल कॉलेज जैसी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रही सभी बालिकाओं को ” गुड टच एंड बैड टच “के बारे में प्रभावपूर्ण तरीके से बताया जाना चाहिए ताकि किसी के बरगलाने और बहका दिए जाने के बाद भी बेटियां धोखा ना खा सके और अपनी आन बान और शान को कायम रख सके। कार्यक्रम गणेश वंदना से आरंभ होकर ” नीर सोनी ” की शानदार राष्ट्रीय बालिका दिवस की प्रस्तुति के साथ आगे बढ़ते ही गया। श्रीमती गिरिजा राव साईं नगर का एक ऐसा हस्ताक्षर है जो साल भर साईं नगर में होने वाले एक से बढ़कर एक आयोजनों जैसे गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव और इसी प्रकार के अनेकों आयोजनों में असर दायक और कमाल की एंकरिंग इनके द्वारा की जाती है। इसी प्रकार संचालन के संसार में साईं नगर में और एक नाम नीर सोनी का आता है जो कि राजकुमार कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही है इनको प्रथम गुरु इनकी माताजी निशा सोनी और पिताजी सुरेश सोनी जी से सुसंस्कार मिले हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस को सफलता से संपन्न करने के लिए डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, चंद्रशेखर राव, विमल नागर, वरुणेंद्र यादव, शिवम लहरे, आशीष गुप्ता, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, छोटेलाल ठाकुर, छगन साहू, संतोष शर्मा, त्रिभुवन सिंह, सुब्रमण्यम, सौरभ शर्मा, शुभम शर्मा, सुरेश सोनी, मीना ठाकुर नीतू सिंह, वंदना बिसेन, बिंटी बिसेन, मीना नागर, सिन्हा फैमिली, श्रीमती पटनायक, श्रीमती कोस्टा, निशा सोनी, टेकचंदानी फैमिली, श्रीमती रामटेके, मौर्या फैमिली, सौम्या शर्मा, प्रीतम मोदी, संजय द्विवेदी और अच्छी खासी संख्या में बालिकाओं के साथ-साथ साईं नगर के बालक भी कार्यक्रम के अहम हिस्सा हुए।