Home » बस्तरवासियों को लगभग 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बस्तरवासियों को लगभग 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

रायपुर.

विकास कार्यों की सौगात
बस्तरवासियों को दी लगभग 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमन्त्री ने गिरौला में कुल 133.61 करोड़ लागत के कुल 98 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने इसमें से 68.42 करोड़ लागत के 27 कार्यो का लोकार्पण एवं 65.18 करोड़ लागत के 71 कार्यों का भूमिपूजन किया। प्रमुख लोकार्पण: मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गिरौला में जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें प्रमुख रूप-बकावण्ड से कोलावल मार्ग 26.40 कि.मी. कुल लागत 24.02 करोड़ रुपये । रायकोट- साल्हेपाल कुरंगा मार्ग लम्बाई 23.00 कि.मी. कुल लागत 18.17 करोड़ रुपये। गंजोपारा से गुड़ियापारा मार्ग पर डूमा नाला पर उच्चस्तरीय पुल कुल लागत 4.33 करोड़ रुपये। कोसारटेडा जलाशय में मछली पालन हेतु केज स्थापना कुल लागत 3.41 करोड़ रुपये। दरमा और किलेपाल में 50 सीटर 1.T.1. छात्रावास भवन निर्माण कुल लागत 3.50 करोड़ रुपये आदि कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें-राम वन गमन पर्यटन परिपक्ष अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य कुल लागत 10.00 करोड़ रुपये। नगर निगम सड़कों का मरम्मत एवं बी. टी. रिनियल कुल लागत 5.00 करोड़ रुपये। पाराकोट सोसनपाल तक मार्ग लम्बाई 4.00 किमी. कुल लागत 298 करोड़ रुपये। रेट्रोफिटिंग विलेज नल जल प्रदाय योजना एसकोट कुल लागत 2.72 करोड रूपये। तिरिया चौक से सुधापाल मार्ग का निर्माण लं. 3.00 किमी कुल लागत 2.68 करोड़ रुपये। बकावण्ड एवं भानपुरी में विश्रामगृह निर्माण कुल लागत 1.36 करोड़ रुपये।भानपुरी एवं नानगुर में नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कुल लागत 1.42 करोड़ रुपये आदि कार्य शामिल हैं।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 15 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!