Home » हाउसिंग बोर्ड कालोनी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

हाउसिंग बोर्ड कालोनी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

रात्रि में देशभक्ति गीतों से झूम उठे कालोनीवासी

रायपुर. 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी पिरदा 2 में कालोनीवासियों ने गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया।सर्व प्रथम देश के महान सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि कालोनी समिति अध्यक्ष श्री यू.आर.चौहान ने ध्वजारोहण किया किया । ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गीत गाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सी.पी.त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि श्री ए. सी.द्विवेदी, श्री टीकाराम पटेल श्री आंनद प्रकाश किस्पोट्टा, श्री हेमंत पोयाम थे।कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत, ऋचा, मिनाल, अंकिता निर्मलकर, नमन चौधरी, अरिहंत परिहार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।कालोनी में विशिष्ट कार्य के लिए कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती चौहान,डॉ. दिव्या फ्रांसीस ,बसंत बेग,संतोष, चौधरी, आशिष अवस्थी और बाला राम का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन फ्रांसिस जॉन रक्षे ने किया। कार्यक्रम को श्री यू.आर.चौहान, श्री त्रिपाठी, श्री द्विवेदी ने संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस औऱ बसंत पंचमी की बधाई देते हुए एकता औऱ भाई चारे के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम में श्री पुरषोत्तम राव एवं उनकी सुपुत्री अपूर्वा राव ने सुमधुर राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया। आभार प्रदर्शन बसंत बेग के किया। इस अवसर पर विष्णु, रितेश यादव,दिनेश निर्मलकर, परिहार, जानू खरे,सहित बड़ी कालोनीवासी थे। रात्रि कालोनी निवासीयो के ओर से सुरुचि भोज का आयोजन किया गया। श्री उमेश चौहान एवं श्री पुरषोत्तम राव के निर्देशन में देशभक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें श्री पुरषोत्तम राव अपूर्वा राव, हेमंत पोयाम, उमेश चौहान, फ्रांसिस जॉन रक्षे, डॉ. दिव्या फ्रांशिस, परिहार,श्रीमती परिहार बसंत बेग ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। डॉ, जितेंद्र सिन्हा ने अपने गीत और नृत्य की जबरदस्त प्रस्तुति दी, दर्शक दीर्घा को झूमने पर मजबूर कर दिया।नन्हे बाल कलाकार आदित्य (कान्हा) उपाध्याय ने बहुत ही बढ़िया रिकार्डिंग डांस प्रस्तुत किया।दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका हौसला अफजाई किया। कालोनी की महिलाओं ने सामुहिक छतीसगढिया नृत्य कर वाह वाही बटोरी। रात्रि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री यू,आर.चौहान, श्री सी.पी.त्रिपाठी, श्री ए.सी.द्विवेदी,श्री टीका राम पटेल, श्री आनदं प्रकाश किस्पोट्टा, श्री रमेश पाठक, श्री सिंग, डॉ.साहू, रितेश यादव ,सहित बडी संख्या में बच्चे, महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे।

Cricket Score

Advertisement

Advertisement

error: Content is protected !!