रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने जहां पहले 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया तो वही उसके कुछ ही देर बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने भी 12 आईएएस समेत 13 अधिकारियों का तबादला आदेश देर रात जारी कर दिया। गृह विभाग ने 6 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया तो वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने 4 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक आईएएस और आईपीएस के कुछ और ट्रांसफर आर्डर जल्द जारी हो सकते हैं। सबसे ज्यादा चर्चा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की हो रही है, क्योंकि यहां पर कलेक्टर और एसपी दोनों बदल दिए गए हैं। इसके अलावा एसपी सीएम सिक्योरिटी अभी नई पोस्टिंग की गई है।
इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
आईपीएस अधिकारियों में पारूल माथुर को डीआईजी,एसीबी, मुख्यालय, रायपुर, अभिषेक मीणा एसपी राजनांदगांव, सदानंद कुमार एसपी रायगढ़, संतोष कुमार सिंह एसपी बिलासपुर, उदय किरण एसपी कोरबा, पुष्कर शर्मा एसपी नारायणपुर, योगेश कुमार पटेल एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही तो वहीं प्रफुल्ल ठाकुर एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाए गए है ।
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पदम सिंह एल्मा, कलेक्टर, बेमेतरा, तारन प्रकाश सिन्हा कलेक्टर, रायगढ़ बनाया गया है। ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, जांजगीर-चांपा और प्रियंका ऋषि महोबिया, कलेक्टर, गोरेला पेड़ा मरवाही होगी। वहीं रीता यादव सीईओ, जिला पंचायत, गरियाबंद रोक्तिमा यादव, सीईओ, जिला पंचायत धमतरी बनाई गई हैं। आईएएस जनक प्रसाद पाठक को विशेष सचिव आवास पर्यावरण विभाग, तो डॉ. अय्याज तबोली को विशेष सचिव, नगरीय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रानू साहू, संयुक्त सचिव कृषि और प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड, युवा मितान क्लब का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सारांश मितर, सीईओ, छत्तीसगढ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जितेंद्र कुमार शुक्ला, संयुक्त सचिव आवास पर्यावरण विभाग के साथ ही खाद्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रिभिजियस एझा को संचालक, नगरीय प्रशासन विभाग और नम्रता गांधी, संचालक, पेंशन के साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
Add A Comment