Home » देवी दर्शन करने जा रहे 8 श्रद्धालु नदी में डूबे
Breaking देश राज्यों से

देवी दर्शन करने जा रहे 8 श्रद्धालु नदी में डूबे

file photo

राजस्थान के करौली जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. चंबल नदी पार करते समय आठ श्रद्धालु नदी में डूब गए. ये सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश से करौली आ रहे थे, तभी मंडरायल थाना क्षेत्र में रोधई के पास जगडरपुरा में यह हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आनन-फानन में गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों को एक युवक का शव मिला है, जबकि सात अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल 17 लोग आज मध्य प्रदेश से राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे. श्रद्धालुओं को लगा कि चंबल नदी में पानी कम है. वह आसानी से बिना नाव के सहारे ही नदी को पार कर जाएंगे. धीरे-धीरे श्रद्धालु नदी को पार करने लगे. वह आधे रास्ते पहुंचे ही थे कि तभी एका-एक सभी डूबने लगे. इनमें से नौ श्रद्धालु को तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए, जबकि आठ श्रद्धालु नदी में ही डूब गए. नदी से बाहर निकले लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंच गए. लोगों ने हादसे की सूचना जिला पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से गोताखोरों की टीम बुलाई. गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गोताखोरों ने अब तक एक शव बरामद किया है, जबकि अन्य शवों की तलाश जारी है. करौली जिले के कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि हादसा मंडरायल थाना क्षेत्र के रोधई घाट क्षेत्र में हुआ. कुल 17 श्रद्धालु नदी पार कर रहे थे. इनमें से आठ डूब गए, जबकि 9 तैरकर बाहर निकल आए. अभी तक एक शव नदी से मिला है. घटना को लेकर मंत्री रमेश मीणा ने भी जानकारी ली है. तीन घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. डूबे हुए लोगों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 29 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!