हार्ट फुलनेस के तत्वधान में अम्लेश्वर आश्रम दिनांक 19,20,21 को योग और ध्यान शिविर आयोजित हुआ है ,जिसमें दूर दूर से लोग योग और ध्यान का अभ्यास करके अपने स्वास्थ्य का लाभ उठा रहे है , छासीसगढ़ के योग के ब्रांड एंबेसडर टिकेश्वर पटेल योगाचार्य के रूप में अम्लेश्वर में हुए कार्यक्रम में अपनी योग का परचम लहरा रहे हैं ।योग के माध्यम से पूरे प्रदेश के लोग योगमय जीवन रहकर अपने स्वास्थ्य पर विजय प्राप्त करे ऐसा टिकेश्वर पटेल योग शिक्षक का कहना है । रोज अलग अलग गुणों वाले सभी प्रकार के अभ्यास और तरह तरह के रोगों के अनुसार आसनों और प्राणायाम का अभ्यास सभी तौर तरीके डाइट चार्ट कैसे और कब अपने जीवन में लाना है ये योग आचार्य टिकेश्वर पटेल के द्वारा जानकारी मिला ।
Previous Articleछत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का गठन किया जाएगा
Related Posts
Add A Comment