
चैत्र नवरात्रि पर अपने श्रोताओं को खास संगीतमयी प्रस्तुति देते हुए यूट्यूब चैनल 360 इंडिया ने छत्तीसगढ़ी देवी भक्ति गीत, जसगीतों की श्रंखला रिलीज की है, जिनमें सुमधुर संगीत की प्रस्तुति दी गई है। साथ ही गायकों ने अपने मधुर वाणी से इस दर्शकों को भक्ति के रंग में रंगने के लिए खास तैयारी की है।
https://www.youtube.com/@360INDIAYT
आपको बता दें कि 360इंडिया द्वारा प्रस्तुत देवी भक्ति गीतों की श्रंखला में किरपा ला करबे दाई…, शारद मोर सती मा, जुगुर जुगुर दिया, हे माता रानी, हास हास के दाई…शामिल है। आपको बता दें कि 360 इंडिया एक यूट्यूब चैनल है जिसमें आपको गीत-संगीत, धार्मिक, पर्यटन वीडियो, जस गीत एवं अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियां वीडियो के माध्यम से मिलती रहती है।