स्टार प्लस के सुपरहिट धारावाहिक अनुपम में दर्शकों को इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एक साथ देखने को मिल रहे हैं। इतने सारे ट्विस्ट देखकर दर्शकों का माथा ठनक गया है और वो मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं। दर्शकों का गुस्सा इतना बढ़ गया है कि वो मेकर्स से शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि अनुपमा को पसंद करने वाले दर्शकों को अचानक से ऐसा क्या हो गया है तो आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं…
खूब सारे ट्विस्ट देख ठनका दर्शकों का माथा
अनुपमा के मेकर्स ने जब से शो में माया की एंट्री कराई है, तब से ही शो में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इन ट्विस्ट की वजह से जहां शो शुरुआत में जबरदस्त टीआरपी पा रहा था, वहीं अब दर्शक इनसे परेशान होने लगे हैं। दर्शकों का कहना है कि शो के मेकर्स फालतू में अनुपमा को परेशान कर रहे हैं। टीवी धारावाहिक अनुपमा के पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अनुज ने अनुपमा पर जमकर गुस्सा उतारा और उससे रिश्ता तोडऩे की बात कह डाली। अनुज को छोटी से अलग होने का दुख है और उसे लगता है कि अनुपमा की वजह से उसकी बेटी उससे दूर हुई है। अनुज लगातार अनुपमा पर गुस्सा उतार रहा है, जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। दर्शकों का कहना है कि मेकर्स अनुपमा को जबरदस्ती परेशान कर रहे हैं।
Previous Articleभगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत को नमन
Next Article देर रात स्कूल में लगी आग, 10 टन लकड़ी जलकर राख
Related Posts
Add A Comment